Noida News: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में नोएडा (Noida) की सलारपुर कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है और दो महिलाओं को मुक्त कराया है. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि सलारपुर कॉलोनी में कथित रूप से अनैतिक देह व्यापार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस और देह व्यापार रोधी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.


सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने आगे बताया कि मौके से पुलिस ने कोठे की संचालिका और ग्राहकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीपी वर्मा ने बताया कि वहां से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक, मनप्रीत सेठी, हरीश, अनिल, राजन, समीर तथा माला देवी है. 


पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि मौके से दो महिलाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है जिनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ महिलाओं को उनके परिजन ही जबरन इस धंधे में धकेल रहे हैं. पुलिस को पता चला कि एक महिला का पति ही उससे जबरन देह व्यापार करवाता था. 


दरअसल, यह मामला नोएडा के सलारपुर कॉलोनी का है, जहां गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि यहां देह व्यापार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए व्यापार की संचालिका समेत मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो महिलाओं को भी मुक्त कराया गया, जिनसे जबरन व्यापार कराया जा रहा था. इसी के साथ एक ऐसी महिला भी मुक्त हुई है जिसका पति ही उससे व्यापार कराने के लिए उसे यहां छोड़कर गया था और जबरन देह व्यापार कराता था.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: विदेश में होटल और टापू वाले बयान पर अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- 'रजिस्ट्री के गवाह आप ही थे'