Noida Murder News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-40 में एक व्यक्ति की सोमवार सुबह हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-40 स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले शशि शर्मा (55) कल सुबह मृत पाए गए थे.


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शशि शर्मा से मिलने एक महिला और दो पुरुष स्टाफ क्वार्टर आए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य माध्यमों के आधार पर 40 वर्षीय महिला, उसके पति भरत चौहान (45) और पड़ोसी राजा तिवारी (24) को गिरफ्तार कर लिया. 


अवैध संबंधों के चलते की गई हत्या 


चंदर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि शशि शर्मा के कथित तौर पर उस महिला के साथ अवैध संबंध थे और इस कारण महिला के पति और पड़ोसी ने शशि शर्मा की हत्या की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है. 


10 दिन पहले भी सामने आया था ऐसा मामला


करीब 10 दिन पहले भी नोएडा से इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें एक किसान की हत्या की गई थी. भीकनपुर के जंगल में हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी मनोज शर्मा ने पुलिस को बताया था कि किसान ललित के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. जिससे वो काफी नाराज था. इसलिए सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Kanpur Crime: व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या, ट्यूशन टीचर और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार