नोएडा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना फेस-1 पुलिस ने सेक्टर-8 स्थित नर्सरी गेट के पास से अनुज शर्मा नामक शातिर वाहन चोर को धर दबोचा. आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
वहीं नोएडा पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अनुज शर्मा अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर नोएडा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी करता था. दोनों पहले रैकी करते थे और फिर कॉलोनियों, सोसाइटियों, कंपनियों और फैक्ट्रियों के आसपास खड़े वाहनों का लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लेते थे. खास बात यह थी कि चोरी के वाहन तुरंत न बेचकर गली-मोहल्लों या सुनसान सेक्टरों में खड़े कर दिए जाते थे. जब ग्राहक मिलता, तो वाहन को निकालकर एक जगह इकट्ठा कर लिया जाता और बाद में उन्हें बेच दिया जाता.
लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है नाबालिग
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-8 एफ ब्लॉक की खाली पड़ी जगह से 18 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इनमें से 12 वाहनों के मुकदमे नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के साथ पकड़ा गया नाबालिग साथी भी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है और उसका आपराधिक इतिहास काफी बड़ा है. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
खरीददारों की तलाश में जुट गई है पुलिस
इस गिरफ्तारी ने वाहन चोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों और खरीददारों की तलाश में जुट गई है. नोएडा पुलिस की इस सफलता ने न केवल चोरी की वारदातों का खुलासा किया है बल्कि उन पीड़ितों को भी राहत दी है जिनके वाहन लंबे समय से चोरी हो चुके थे.