उत्तराखंड में लगातार हो बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों की जिंदगी को मुसीबत में डाल दिया है, प्रदेश के अलग-अलग जगहों हो घटनाओं से लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. वहीं उत्तरकाशी में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे स्यानाचट्टी में एक बार फिर से झील जैसी स्थिति बनी हुई है. यहां मौजूद पुल और बने हुए होटल के दूसरे माले तक पानी पहुंच गया है. बता दें कि यमुनोत्री हाईवे पर एक बार फिर से खतरा बढ़ गया है. बीते शनिवार की रात हुई भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई पेड़ बहकर हाईवे के पुल तक पहुंच गए और यहां पर आकर अटक गए. स्थिति यह है कि नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर बहने लगा है.
रिहायशी इलाकों में घुसा यमुना नदी का पानी
यमुना नदी का पानी यहां मौजूद होटलों के आवासीय क्षेत्र में घुस गया, जिससे लोगों को खतरा बढ़ने लगा जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. वहीं, यहां बनी झील का जलस्तर बढ़ने से पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है.
प्रशासनिक टीमें स्थिति सामान्य करने में जुटीं
यह कोई पहली बार नहीं है जो ऐसा हुआ है. यह तीसरी बार है जब जल स्तर बढ़ने से पानी लोगों के घर और होटल तक पहुंचने लगा है. इस इलाके में झील जैसी स्थिति बनी हुई है और इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि सिंचाई विभाग की तीन मशीनें मलबे को हटाकर जल स्तर को सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं.
बारिश का दौर है जारी
फिलहाल उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. विभाग की मशीनें भी पुल पर फंसे पेड़ों और मलबे को हटाकर पानी का बहाव सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं. मगर खतरा अभी भी बना हुआ है क्योंकि स्थानीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: यूपी: महोबा में सिरफिरे आशिक ने रोडवेज महिला कर्मी को किए छह हजार से ज्यादा कॉल-315 मैसेज, दहशत में कर्मचारी