Noida Fire: नोएडा में बुधवार सुबह ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में एक घर में पूजा के लिए जलाई गई धूपबत्ती की वजह से आग (Fire) लग गई. देखते ही देखते इस आग ने बड़ा रूप ले लिया, जिसकी चपेट में घर में रखा सामान भी आ गया. ये घटना नोएडा के सेक्टर 62 (Noida Sector 62) की लावण्या अपार्टमेंट (Lavanya Apartment) की बताई जा रही है, गनीमत ये रही है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से कितना नुकसान हुआ है. ये कहना अभी मुश्किल है.


खबर के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 62 स्थित लावण्या अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर एक मकान में आज सुबह आग लग गई. ये आग करीब साढ़े नौ बजे लगी. घर में जब आग लगी तो घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस आग में घर में रखा सारा सामान जल गया है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. 


पूजा के लिए जलाई गई धूपबत्ती से लगी आग


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 62 के लावण्या अपार्टमेंट्स के भूतल स्थित एक मकान में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 'घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर जल्द ही काबू पाया गया. घटना के समय मकान बाहर से बंद था.' अधिकारी ने बताया कि 'घर के अंदर सुबह पूजा के लिए धूपबत्ती जलाई गई थी, जिसकी वजह से ये आग लगी.’’ अधिकारी ने कहा कि संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Lucknow Building Collapse: LDA का भ्रष्ट तंत्र बना लखनऊ भयावह हादसे की वजह? 12 साल पहले मिला था बिल्डिंग गिराने का आदेश