Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के भंगेल गांव (Bhangel) में रहने वाले एक युवक ने एक युवती को कमरा दिखाने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


फेस-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराये का कमरा देखने के लिए भंगेल गांव गई थी. शिकायत के मुताबिक, भंगेल में प्रवीण मिश्रा नाम का युवक युवती से मिला और कमरा दिखाने के बहाने उसे अपने घर ले गया, जहां पर उसने उसके साथ रेप किया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के भंगेल गांव (Bhangel Village) की है. जहां 27 साल की एक लड़की को किराए के कमरे की तलाश थी. जिसके लिए वह भंगेल गांव गई थी. इसी के साथ युवती को वहां प्रवीण मिश्रा (Praveen Mishra) नाम का युवक मिला, जिसने युवती को कमरा दिखाने की बात कही. जब युवती उसके साथ कमरा देखने गई तो उस दौरान युवक ने लड़की के साथ रेप किया. इसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.


पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. फेस-2 थाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या 2024 में फिर साथ आएंगे अखिलेश यादव और मायावती? BJP के खिलाफ इन फैसलों ने बढ़ाई हलचल