Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार (22 दिसंबर) को एक लिफ्ट गिरने से नौ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम नोएडा में एक ऊंची इमारत की 8वीं मंजिल से एक लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गई, जिससे नौ लोग घायल हो गए. नोएडा सेक्टर-126 के रिवर साइट टावर में ये हादसा हुआ है. हादसे के वक्त लिफ्ट में नौ लोग सवार थे. 


हादसे में घायल हुए सभी लोगों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है. ये घायल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी बताए जा रहे हैं. घायलों की पहचान यशु शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक पंडित, रजत शर्मा, सागर, शुभम भारद्वाज, अभिजीत, सौरभ कटिया और पीयूष के रूप में हुई है. सभी की उम्र 22 से 29 साल के बीच है. 


सभी घायल खतरे से बाहर


नोएडा पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नोएडा के थाना सेक्टर-126 के अंतर्गत रिवर साइट टॉवर की लिफ्ट गिरने से नौ लोग घायल हो गए. उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि अधिकारियों की एक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. सभी घायल लोग खतरे से बाहर हैं. 






ग्रेटर नोएडा में हाल ही में हुआ बड़ा लिफ्ट हादसा


हाल ही में नोएडा और आसपास के इलाके में कई लिफ्ट हादसे सामने आए हैं. इससे पहले बीते सितंबर के महीने में भी ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा लिफ्ट हादसा हुआ था. तब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 में आम्रपाली ड्रीम वैली (फेज-2) परियोजना में एक सर्विस लिफ्ट खराब होकर गिर गई थी. इस हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: रालोद को घेरने की बीजेपी की बड़ी तैयारी, किसान दिवस पर 'जाटलैंड' में चलेगी दांव