Noida News: अक्टूबर के महीने में नोएडा (Noida) के ओखला बर्ड सैंक्चुरी (Okhla Bird Century) में आने वाले शीतकालीन प्रवासी पक्षियों के लिए वन विभाग ने नियमित रखरखाव का काम शुरू कर दिया है. मानसून के धीरे-धीरे जाने के साथ विभाग की टीमों ने तालाबों से जलकुंभी को साफ करना शुरू कर दिया है. साथ ही पक्षियों के घोंसले में पानी रखने के लिए प्लेटफॉर्म स्थापित करना शुरू कर दिया है.


पार्क में आई इन पक्षियों की प्रजातियां


वहीं ओखला बर्ड सेंचुरी के अधिकारियों ने कहा कि, अधिकांश प्रवासी पक्षी जल निकाय के बीच में इन टीलों और प्लेटफार्मों पर रहना पसंद करते हैं. इसलिए इन्हें बनाने में दो महीने तक का वक्त लगता है. उन्होंने ये भी बताया कि कुछ पक्षी प्रजातियां अक्टूबर से पहले ही आ चुकी हैं और उन्हें पार्क में देखा भी गया है. अधिकारियों ने कहा कि इनमें पलास का गल, ब्लैक-बेल्ड टर्न, व्हिस्कर्ड टर्न और मार्श हैरियर शामिल हैं.


यूपी में PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, NIA और ED के साथ ATS की रेड, आठ हिरासत में


पार्क में चल रहा पेंटिग और मरम्मत का काम


वहीं विभागीय वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि, पार्क की सफाई लगभग पूरी हो चुकी है  और अब हम पेंटिंग और मरम्मत का काम करवा रहे हैं. इसके अलावा जलकुंभी के अगले 10 दिनों में साफ होने की उम्मीद है. जबकि बाकी आवास विकास कार्य अक्टूबर के बीच तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि, हम 1 से 7 अक्टूबर के बीच वन्यजीव सप्ताह मनाते हैं और इससे पहले अधिकांश काम पूरा भी कर लिया जाएगा.  


पर्यटकों की सुविधा के लिए, प्रकृति की पगडंडियों, बेंचों और रास्तों को भी अच्छी तरह से साफ कर दिया गया है. यहां पर पर्यटकों के लिए साइकिल और गोल्फ कार्ट किराए पर लेने की भी व्यवस्था की गई है.बता दें कि ओखला बर्ड सेंचुरी यमुना तट के साथ 400 हेक्टेयर में फैला हुई है. वन अधिकारियों का दावा है कि 70 से अधिक प्रजातियों से संबंधित लगभग 20,000 पक्षी हर साल अभयारण्य में आते हैं.


UP Politics: सीएम योगी से चर्चा... अखिलेश के खिलाफ मोर्चा! अब डिप्टी सीएम ने माना मित्र, क्या BJP के साथ जाएंगे ओपी राजभर?