Noida News: उत्तर प्रदेश के सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला सोसाइटी की आठवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में एक मेड की मौत हो गई. वह एक फ्लैट में काम करने के लिए आई थी लेकिन अचानक वह रैलिंग से नीचे गिर गई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.


इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 की वीआईपी सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर एक फ्लैट पर काम करने के लिए मेड आंचल मंगलवार (2 अप्रैल) सुबह पहुची हुई थी. फ्लैट में काम करने के बाद वह रेलिंग से नीचे गिर गई. आंचल मूलरूप से गाजियाबाद के विजयनगर की रहने वाली थी और वह गौर सिटी टू सोसाइटी के कई फ्लैट में मेड का कार्य करती थी.


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 
मृतका के चाचा संजीव ने अपनी भतीजी की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस को इस मामले सही तरीके से जांच करनी चाहिए. पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई ने करने पर परिजन सोसाइटी के बाहर ही इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान परिजनों और पुलिस में जमकर नोकझोंक देखने को मिली.


वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सोसाइटी में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. परिजनों का जमकर हंगामा चल रहा है. उनका साफ तौर पर आरोप है कि युवती की हत्या की गई है और उसके साथ में कोई गलत कृत्य  भी किया गया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. अब जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे पुलिस उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें: Mahoba News: गांव के वीरान में पहाड़ चल रही थी अवैध हथियार की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार