Noida Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक विदेशी महिला का हत्या का मामला सामने आया है. हत्या आरोप परिवार के सदस्यों पर लगा है. बताया गया कि महिला की परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी. बात इतनी बढ़ी की गुस्साए शख्स ने महिला पर चाकू से हमला कर जान ले ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.


घटना को लेकर बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में एक ईरानी परिवार अपने रिश्तेदार के साथ सेक्टर-116 में अलग अलग फ्लैट में रहता है. शुक्रवार देर रात 30 वर्षीय ईरानी महिला जीनत की उसके रिश्तेदार इमरान हाशमी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोप है कि इमरान ने जीनत के साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए हैं.


घायल अवस्था में जीनत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों ने इस दौरान एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया है. इस हमले में दो अन्य महिलाएं घायल हुई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने चार आरोपियों की किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ सेक्टर-116 में किराए पर फ्लैट लेकर रहता है. कपड़ों का कारोबार करता है और काफी समय से नोएडा में फ्लैट लेकर रह रहा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Hardoi News: हरदोई में ताश के पत्तों की तरह गिरा पुल, हादसे के वक्त गुजर रहा ट्रक फंसा