Noida Covid-19 Case: नोएडा में 54 वर्षीय व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग अब पेसेंट की हिस्ट्री जानने में जुटा हुआ है. साथ ही मरीज किन-किन लोगों के संपर्क में आया ये भी पता लगाया जा रहा है. कोविड के नए वेरिएंट के बारे में स्वास्थ्य विभाग पता लगाएगा. जिसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लेब में सैंपल भेजा जायेगा. 


एक महीने पहले भी नोएडा में कोरोना केस सामने आया था. देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के कई केस सामने आएन के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य केन्द्र पर संदिग्ध मरीजों के कोरोना टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं. जिला अस्पताल में कोविड टेस्ट के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. 


जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे सैंपल


नोएडा के सीएमओ सुनील शर्मा ने कहा कि संदिग्ध मरीजों की एंटीजन जांच कराई जा रही है. पॉजिटिव मिलने पर RTPCR जांच की जाएगी और बाद में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल भेजे जाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं. 


इन मरीजों की कोविड जांच प्राथमिकता पर करने के आदेश


यूपी सरकार से आदेश मिले हैं कि कोरोना को लेकर टेस्टिंग शुरू की जाए और साथ-साथ तैयारियां मुकम्मल रखी जाए. कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की फ्लू, वायरल ओपीडी में श्वसन तंत्र में संक्रमण (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीज की कोविड जांच प्राथमिकता पर करने के निर्देश जारी किए हैं. 


भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें


संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि प्रभावित राज्य में यात्रा से बचें. मास्क पहनने के साथ ही भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को जरूरत का सामान जुटाने, उपकरणों को चलाकर देखने, ऑक्सीजन का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. केरल में सब वेरिएंट के नए मामले आने के बाद देश भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. राज्यों के लिए निर्देश भी आ गए हैं. शासन ने सीएमओ से वीडियो कांफ्रेंसिंग में फौरी तैयारियों पर चर्चा की.


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election 2024: 'राजनीति में भविष्य में कब किसको किसकी जरूरत...', मायावती ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा संकेत?