Uttar Pradesh News:  दिल्ली सहित भारत के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. जिसके बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए और इसको प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं. इसी के तहत सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया. सरकार के इस फैसले के बाद, एबीपी गंगा ने आम जनता से बात कर यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार सरकार के इस कदम को वो किस नजर से देखते हैं?


एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि, कोरोना वायरस महामारी की पहली और दूसरी लहर का कहर आम जनता ने देखा है. ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार जो भी कदम उठा रही है, वह बेहद सराहनीय है और इस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी उसका हम सभी पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे. 


लोगों ने कहा इस महामारी की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू बेहद जरूरी था. साथ ही कई लोगों ने सरकार से वीकेंड लॉकडाउन लगने की मांग की. उनका मानना है कि वीकेंड लॉकडाउन लगाने और नाईट कर्फ्यू से इस वायरस के फैलने से पहले ही, इसे रोका जा सकता है. इस बात करते हुए कई लोगों ने यह भी कहा कि बीच में वो कुछ लापरवाह हो गए थे. लेकिन जब से कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में सुना तब से सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.


वही विशेषज्ञ भी मानते हैं कि, इस महामारी से बचाव के लिए सिर्फ वही तीन मूल मंत्र काम आएंगे. जिन्हें हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अपना हथियार बनाया था. यानी 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी के साथ और समय-समय पर हाथों को धोना व सैनिटाइज करना इस महामारी से बचाव का मूल मंत्र है.


यह भी पढ़ें: 


Omicron Alert in UP: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, विदेश से आए हर व्यक्ति की होगी RTPCR टेस्ट


Coronavirus in UP: कोरोना मुक्त हुआ योगी आदित्यनाथ का गृह जिला गोरखपुर, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई