Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) थाना फेज-2 एरिया में मौजूद एक एटीएम में बीती रात में आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर डिपार्टमेंट को दी, जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वीडियो में एटीम बिल्डिंग धूं-धूं कर जल रही है, हालांकि रात होने की वजह से इलाके में ज्यादा भीड़ नहीं थी. वहीं आग देखते ही मौके पर लोग इकट्ठा हो गए.


गर्मी में बढ़ी आग की घटनाएं


इससे कुछ दिन पूर्व नोएडा के ही सेक्टर 31 में आग लगने की खबर आई थी. यहां निठारी नोएडा सेक्टर-31 में हंसराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में आग लगी थी. जहां आग लगी थी, वहां एसी के पार्ट्स और एसी रखे हुए थे जिसके कम्प्रेशर फटने से जबरदस्त धुआं हुआ और बुझाने के लिए विभाग को कठिन प्रयास करने पड़े थे. बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हर दिन कहीं न कहीं से आग लगने की छोटी बड़ी घटनाओं की खबर आ ही जाती है.



UP Politics: जब सदन में सीएम योगी ने की शिवपाल यादव की तारीफ, इस पर अखिलेश यादव ने कह दी ये बात


बीते दिनो मुंडका में लगी थी भीषण आग


आग लगने की ही एक घटना में बीते दिनों के दिल्ली के मुंडका इलाके में 27 लोगों की जान चली गई थी. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 27 लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग झुलस गए थे. घटना की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां बिल्डिंग को एनओसी ही नहीं मिली थी लेकिन फिर भी वहां कंपनी का ऑफिस चल रहा था.


UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?