Women Empowerment in UP: महिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए यूपी सरकार महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं बनाते रहती है. यूपी में महिला आर्थिक और सामाजिक रूप से और कैसे सशक्त हो उसके लिए बुधवार को योगी सरकार ने मिशन शक्ति के तहत निर्भया कार्यक्रम की शुरुआत की है. चंदौली के कृषि विज्ञान केंद्र में जिला अधिकारी ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.


चंदौली के कृषि विज्ञान केंद्र में सैंकड़ों महिलाओं को मिशन शक्ति अंतर्गत निर्भया एक पहल कार्यक्रम का शुभारंभ चंदौली में किया गया. इस दौरान जिला अधिकारी और तमाम जिले के आला अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह ने बताया कि इसके जरिए महिलाएं आपने अधिकारों के लिए जागरुक होंगी.


महिलाएं बनेंगी आर्थिक रूप से मजबूत


उन्होंने कहा कि 'मिशन शक्ति के अंतर्गत निर्भया एक पहल कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज में आर्थिक रूप से मजबूत और सामाजिक रूप से सुदृढ बनाना है. इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर 180020126844 जारी किया गया है. महिलाओं में इससे जागरूकता भी आएगा और उनको स्वालम्बन बनाने में भी योगदान करेगा.'


डाक लिफाफा भी हुआ जारी


जिला अधिकारी ने एक जिला एक उत्पाद के अतर्गत डाक लिफाफा भी जारी किया. इस डाक लिफाफे पर लिखा 'चंदौली जरी-जरदोजी, का हुनर अब आपके घर.' चंदौली कलाकारों के निपुण हाथों द्वारा कपड़ों  पर खूबसूरत कलाकारी से चार चांद लगा देते हैं. जरी-जरदोजी कला 400 सौ साल पुरानी है. कारीगरों ने अपनी कड़ी मेहनत और हुनर से दुनिया में अलग पहचान बनाई है.


इसे भी पढ़ेंः
मिड डे मील योजना के स्वरूप में बदलाव, अब पीएम पोषण शक्ति निर्माण के नाम से नई स्कीम शुरू करने का फैसला


महंत नरेंद्र गिरि के इस करीबी शिष्य की शादी के वीडियो देखकर CBI हो गई हैरान, करेगी जांच