फिल्म 'लंच बॉक्स' में अभिनेता इरफान खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर दीवार पर बनी अभिनेता के म्युरल (चित्र) को देखकर भावुक हो गईं। इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया। उनकी याद में बांद्रा के वरोडा रोड स्थित एक पुराने घर की दीवार पर कलाकारों विकास बंसल और रंजीत दहिया ने इरफान का एक चित्र बनाया है।
दीवार पर इरफान खान का चित्र देख भावुक हुईं निमरत कौर
एजेंसी | 14 May 2020 11:03 PM (IST)