उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड में एक नई बात सामने आई है. एक ओर जहां निक्की का परिवार आरोप लगा रहा है कि उनकी बेटी के साथ विपिन भाटी और उसके परिजनों ने दहेज के नाम पर मार दिया. वहीं अब निक्की के भाई रोहित पायला की पत्नी मीनाक्षी ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि मैं खुद 9 साल से अपने मायके में रह रहीं हूं. निक्की के परिजनों ने मेरे परिवार से दहेज की मांग की. इसे पूरा न कर पाने की दशा में मैं अपने मायके में हूं.
मीनाक्षी ने कहा कि दहेज के लिए मुझे छोड़ा हुआ है. 9 साल की शादी में सिर्फ 9 महीने मैं ससुराल में नहीं हूं. मेरे पापा ने उन्हें गाड़ी दी थी. शादी के एक हफ्ते के बाद ही मुझे टॉर्चर किया. निक्की के परिजनों का कहना था कि गाड़ी से मेरे पति का एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद कहा जाने लगा कि इस गाड़ी को बदलवा दो.
मीनाक्षी ने दावा किया कि 20-30 तोला सोना मेरे परिजनों ने निक्की और कंचन के घर वालों को दिया था. ये सोना मेरी दोनों ननद लोगों, सास, पति, ससुर, मामा के लिए था. मेरे पापा ने लगभग हर सामान दिया था.
यूपी तक को दिए एक साक्षात्कार में मीनाक्षी ने कहा कि मेरी शादी पहले हुई थी, उसके बाद निक्की और कंचन की शादी हुई. दोनों की शादियों में मैं वहां थीं. पंचायत कर के मुझे ले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सास, ननदें मुझे पीटती थीं और मेरा पति भी पीटता था.
मैंने केस किया था फिर वापस लिया...
उन्होंने कहा कि मेरा मामला कोर्ट में चला गया था उसके बावजूद मैं पंचायत में गई. 2020 में मैंने दहेज प्रताड़ना का केस दाखिल किया था. बाद में जब पंचायत हुई तब केस वापस ले लिया. मेरे पति रोहित ने मेरे भाई पर गोली भी चलाई थी. उन्होंने मुझे कभी अपनाया ही नहीं था. इस रिश्ते में कई बार पंचायत हुई थी. अभी तक न तो अंतिम फैसला हुआ है और न ही तलाक दिया. मीनाक्षी ने कहा कि निक्की के ससुर सतवीर भी हमारी पंचायतों में आते थे. उन्होंने 35 लाख रुपये भी बोल दिए थे. लेकिन उनका रुख निक्की के परिजनों की ओर ही रहता था.
मीनाक्षी ने कहा कि जिसने दूसरे की बेटी के साथ अन्याय उसे कैसे इंसाफ मिल जाएगा. जैसे आज वो अपनी बेटे के लिए रो रहे हैं, वैसे ही मेरे पिता भी रोए थे. मरते समय भी उन्हें मेरी ही चिंता थी. 2020 में उनका निधन हुआ था.
लखनऊ रोजगार मेले में लगे नारे! बदइंतजामी से परेशान दिखे युवा, अखिलेश बोले- बीजेपी जाए, तब नौकरी आए
निक्की के साथ जो हुआ उस पर मुझे कुछ नहीं कहना लेकिन मुझे दुःख है. ये कदम किसी लड़की को नहीं उठाना चाहिए. ऐसी मौत खुद को नहीं देना चाहिए. अगर कोई दिक्कत है तो अपने परिजनों के पास आ जाएं.
विपिन भाटी पर क्या बोलीं मीनाक्षी?
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भरोसा नहीं है कि विपिन भाटी ने निक्की को मारा हो.मीनाक्षी ने कहा कि विपिन में कई कमी थी. पीता था, मारता पीटता था लेकिन वो उसे जलाकर मार नहीं सकता था. उसने अपने हाथ पर निक्की के नाम पर टैटू बनवा रखा था. कमी उनकी मां में थी. जो नियम अपनी बहू के लिए बनाया था, वही अपनी बेटी के लिए भी बनाना था.
मीनाक्षी ने कहा कि मैं कई बार अपने पिता के फैसले के खिलाफ जाकर अपने ससुराल गई. लेकिन मेरे पिता ये बात कहते थे कि जिस दिन मैं नहीं रहूंगा उसके बाद वही हुआ. जब तक मेरे पिता जिंदा थे कम से कम वो मुझे लेकर तो जाते थे. अब बीते चार साल से दहेज के लिए यहीं छोड़ रखा है.