अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने को लेकर कालीन नगरी कहे जाने वाले भदोही में समाजवादी पार्टी ने उग्र प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौपा है और मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें.
गौरतलब है कि भदोही के कालीन उद्योग से कई हजार करोड़ का एक्सपोर्ट अमेरिकी बाजारों में होता है और करीब लाखों बुनकरों की रोजी रोटी भी इसी पर निर्भर है.विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही से बड़े पैमाने पर कालीन एक्सपोर्ट अमेरिकी बाजारों में किया जाता है कालीन कारोबार के लिए अमेरिका एक बहुत बड़ा बाजार है.
ट्रंप के टैरिफ से कारोबारी और बुनकरों को नुकसान
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने से कालीन कारोबारी व बुनकरों का बड़ा नुकसान हो रहा है ऐसे में समाजवादी पार्टी ने कमर कसते हुए इस बाबत उग्र प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी भदोही को सौपा है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन में टैरिफ को लेकर तत्काल हस्तक्षेप कर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बात कर राहत दिलाने की मांग की है.
सपा नेताओं ने किया जमकर प्रदर्शन
भदोही तहसील परिषर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं के साथ बुनकर, मजदूर और निर्यातको द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ खूब नारे बाजी करी गई है प्रदर्शन में अमेरिका मुर्दाबाद और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मुर्दाबाद व् अमेरिका की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के जैसे खूब नारे लगाये हैं.
प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि इस प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं हस्तक्षेप कर भारतीय कालीन और अन्य उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को समाप्त कराया जाये नही तो आने वाले समय में कालीन उद्योग और उससे जुड़े कामगारों को बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ेगा लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि हजारों करोड़ का निर्यात करने वाले कालीन उद्योग को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है.
कालीन के कारोबार पर पड़ रहा फर्क
विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही के मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, आगरा के साथ साथ भारत के बिहार, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, ग्वालियर, पानीपत, जयपुर, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में कालीन का कारोबार फैला हुआ है. सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने कहा अमेरिका की हिटलर शाही रवैया और 50 फीसदी लगाए गए घमंड रूपी टैरिफ से भदोही जिले की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है.
कालीन उद्योग का हब कहे जाने वाले इस जिले से जुड़े लाखों ग्रामीण बुनकरों के समक्ष आने वाले समय में भुखमरी फैलने लग जायेगी. भारत सरकार इस कालीन के कुटीर उद्योग के हित को देखते हुए और उद्योग के अस्तित्व बचाने के लिए बुनकरों व मजदूरों तथा निर्यातकों को स्पेशल पैकेज दिया जाय, जब तक टैरिफ का मामला अंर्तराष्ट्रीय स्तर से हल न हो जाए.