Night Curfew in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नाइट कर्फ्यू के पालन का रियलिटी चेक करने के लिए 'एबीपी गंगा' की टीम रात में मसूरी के सड़कों पर उतरी. इस दौरान मसूरी में 11 बजे के बाद 70 प्रतिशत दुकानें बंद मिली. हालांकि 30 प्रतिशत दुकानें और रेस्टोरेंट खुले हुए थे. वहीं लोग भी घूमते नजर आए.


इस बीच मसूरी पुलिस अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी देती दिखी और दुकानें भी बंद करा रहा थी. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि नाइट कर्फ्यू क आज पहला दिन है, जिसको लेकर लोगों को अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी मसूरी के व्यापारी सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करते थे और आगे भी करते रहेंगे.


मसूरी व्यापार मंडल भी लोगों को नाइट कर्फ्यू के बारे में देगा जानकारी


उन्होंने कहा कि मसूरी व्यापार मंडल भी लोगों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बारे में बताने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि मंगलवार से रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी नाइट कर्फ्यू का हर हाल में पालन होगा. उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं होता है. ऐसे में जन जागरूकता कर ही लोगों को बढ़ते ओमिक्रॉन और उसके खतरे को बताया जाएगा, जिससे लोगों की जान को बचाया जा सके.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले आए सामने, बढ़कर चार हुई संक्रमितों की संख्या


Mussoorie: मसूरी में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल की हुई शुरुआत, लोकल व्यंजकों और कार्यक्रमों का मजा ले रहे पर्यटक