Happy New Year 2024: साल 2023 को अलविदा होने में बस कुछ घंटों की देरी है. नए साल 2024 के मौके से वाराणसी में पर्यटकों की भीड़ उमड़नेवाली है. पर्यटकों को नए साल का जश्न कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के बीच मनाना होगा. मौसम विभाग ने कहा है कि नए साल पर घना कोहरा शीतलहर में इजाफा करेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वाराणसी का पारा लुढ़क सकता है. न्यूनतम तापमान 11 से 12 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.


नए साल पर कैसा रहेगा बनारस का मौसम?


काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. शाम से सुबह तक घना कोहरा और धुंध छा सकता है. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर गाड़ियों को चलाने में दुश्वारी पेश आएगी. पारा गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर सताएगी. काशी विश्वनाथ मंदिर,  बनारस घाट, गंगा आरती, सारनाथ, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है.


आने से पहले पर्यटक जान लें ताजा अपडेट


नए साल पर माना जा रहा है कि बनारस में करीब 10 लाख पर्यटक पहुंच सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ मनोज श्रीवास्तव ने 1 से 2 जनवरी तक बारिश की संभावना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी बुधवार के बाद हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. नए साल के लिए पुलिस प्रशासन और पर्यटन विभाग की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. बीते 3-4 दिनों से वाराणसी सहित आसपास के जनपद में शीतलहर और ठंड के साथ घने कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. नए साल पर भी राहत के आसार नहीं हैं. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आसमान में कोहरा छा सकता है. 


Happy New Year 2024: लखनऊ में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने जारी की एजवाइजरी, मॉल-क्लब वालों को दी सख्त हिदायत