Udham Singh Nagar News: ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमाता कस्बे में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. उन्हें तुरंत खटीमा के अस्पताल में पहुचाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. वहीं नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने बाइक सवार दोनों हत्यारों की फोटो व वीडियो जारी किए है. पुलिस हत्यारों की शिनाख्त में जुटी हुई है. कुल आठ पुलिस की टीमें हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई है. इसके अलावा रुद्रपुर काशीपुर एसओजी एसटीएफ एएनटीएफ टीमें भी हत्याकांड खुलासे में लगी हुई है.


एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद मौके पर रहकर पुलिस टीमों को निर्देशित कर रहे है, एसएसपी के अनुसार डीजीपी स्व्यं की हत्याकांज की अपडेट ले रहे है. एसएसपी ने हत्याओं को चिन्हित करने की सभी लोगों से अपील की है. एसएसपी के अनुसार सिर्फ धर्म गुरु ही नही नानकमत्ता आसपार क्षेत्र के बड़े गार्जन हमला पर है. पूरे उधम सिंह नगर जनपद के क्राइम एक्सपर्ट इंस्पेक्टर एसओ हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई है. वहीं जिला प्रशासन भी धार्मिक धर्मगुरू हत्याकांड के बाद अलर्ट मोड़ पर है.


दो नकाबपोश ने गोली मारकर की हत्या
उत्तराखंज के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा था कि आज सुबह हमें 7 बजे सूचना मिली की दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए. इसके बाद उन्होंने कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी वहां मृत्यु हो गई. यह बहुत गंभीर मामला है. इसके बाद हमने इसकी जांच के लिए कुल 8 टीमें गठित कर दी . वहीं आरोपियों की तलाश के लिए हमने आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही थी.


जांच के लिए एसआईटी का गठन
उत्तराखंड डीजीपी ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था. इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि एसटीएफ को इसे अपनी सर्वोच्च प्राथामिकता में रखने को कहा गया है. हमें न केवल हमलावरों की पहचान करनी है. बल्कि इनके गिरोह को भी पकड़ना है. डीजीपी ने ये भी कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस मामले को जल्द सुलझाएं और आरोपियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करेंगे. 


ये भी पढ़ें: अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन का करीबी बल्ली पंडित गिरफ्तार, आखिरी बार इसी के साथ आई थी नजर