Neha Singh Rathore News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बनारस पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कई परियोजनाओं का शिलान्यस व उद्घाटन किया, इस बीच पीएम मोदी बनारस की हिन्दू यूनिवर्सिटी भी पहुंचे, जहां वो एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसे लेकर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. नेहा राठौर ने अपने ही अंदाज में पीएम पर तंज कसा और कहा कि ऐसे कैसे चलेगा चौकीदार जी?...


नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम को लेकर निशाना साधा और कहा, 'चौकीदार को BHU में सभा भी करनी है, चौकीदार को BHU की बलात्कार पीड़िता पर चुप भी रहना है! चौकीदार को संदेशखाली भी जाना है, चौकीदार को मणिपुर पर चुप्पी भी साधे रहना है! चौकीदार किसानों की आमदनी बढ़वाने की बात करता है, चौकीदार को किसानों की हत्या भी करवानी है! ऐसे कैसे चलेगा चौकीदार जी?'



दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वो बनारस यूनिवर्सिटी भी पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को सर्टिफिकेट बांटे. इस दौरान उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को भी संबोधित किया. पिछले दिनों बीएचयू आईआईटी की छात्रा के शोषण मामले को लेकर सुर्खियों में रही थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं. 


नेहा सिंह राठौर अक्सर सत्ता विरोधी कविताओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो अपने कविताओं और गीतों के जरिए आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाती रही है, जिसकी वजह से वो कई बार निशाने पर भी रही है. उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायतें भी दर्ज हुई है. हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन और संदेशखाली में महिलाओं के शोषण मुद्दे पर भी अपनी बात खुलकर रखी थी. नेहा राठौर अपनी व्यंग्यात्मक कविताओं और तंज के लिए जानी जाती है. वो पहली बार यूपी में का बा गाने के बाद सुर्खियों में आईं थी. 


Lok Sabha Election 2024: सपा और कांग्रेस गठबंधन में एक और दल की एंट्री, जयराम रमेश ने किया एलान