Neha Singh Rathore: पहलगाम हमले पर टिप्पणियों के बाद भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में परिवाद भी दाखिल किया गया है. इस बीच उन्होंने एक बार फिर हमले में मारे गए नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को लेकर की जा रही टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा है. राठौर ने कहा कि जब से हिमांशी ने शांति की अपील की है, तब से आईटी सेल के लोग उन्हें भी अपमानित कर रहे हैं.

दरअसल, पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि कहा, "हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमान या कश्मीरियों के खिलाफ जाएं. हम शांति चाहते हैं. लेकिन, हम न्याय चाहते हैं." हिमांशी के इस बयान को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जिसे लेकर भोजपुरी गायिका ने बीजेपी और आईटी सेल पर निशाना साधा है.

नेहा राठौर ने क्या कहा?नेहा राठौर ने कहा, "जब से पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने मुसलमानों और कश्मीरियों के लिए शांति की अपील की, तब से आईटी सेल और अंधभक्त उन्हें भी अपमानित कर रहे हैं. ये है इन लोगों का फर्जी राष्ट्रवाद और नकली देशभक्ति. कुछ समझे आप?

बता दें कि नेहा सिंह राठौर लगातार पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर हमलावर है. उन्होंने कई विवादित पोस्ट भी किए, जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में शिकायत दर्ज की गई है और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.