UP Crime News : गेमिंग ऐप की मदद से नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण (Conversion) कराने वाले गिरोह की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. पुलिस, आईबी और एनआईए पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर सीक्रेट गेम का राज क्या है. पुलिस को इनपुट मिले हैं कि नाबालिगों को धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का जाल देशभर में फैला हुआ है. इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने गाजियाबाद पुलिस से जानकारी मांगी है. कहा जा रहा है कि Fortnite और Discord नामक गेमिंग ऐप का सहारा लेकर बच्चों को टारगेट किया जाता था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को दोनों ऐप की जांच करने का निर्देश दिया है.


राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को जांच रिपोर्ट दस दिनों में देना होगा. सीक्रेट गेम का मास्टरमाइंड बद्दो अब तक फरार है. कोरोना काल में Fortnite गेमिंग ऐप बच्चों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहनवाज Fortnite गेमिंग ऐप का माहिर खिलाड़ी है. अभिभावक अंजान थे कि ऑनलाइन गेम से गाजियाबाद में बच्चों के धर्मांतरण का खेल चल रहा है. Fortnite गेमिंग ऐप में कई प्लेयर्स होते हैं. एक प्लेयर शहनवाज भी होता था. शहनवाज ने गेम की आईडी बद्दो के नाम से बना रखी थी.


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव से मांगी जांच की रिपोर्ट
बच्चे शहनवाज के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते थे. बच्चों से बातचीत के लिए Discord चैटिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता था ऑनलाइन चैटिंग में ज्यादातर प्लेयर्स  ही होते हैं. धर्मांतरण के बड़े रैकेट पर गृह मंत्रालय नजर बनाए हुए है. पुलिस सीक्रेट गेम के मास्टरमाइंड की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा को लिखे पत्र में धर्मांतरण मामल के तथ्यों, गेमिंग ऐप और आरोपियों का जिक्र किया है.  


Sanjeev Jeeva Murder: जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी, एक्स-रे रिपोर्ट भी आई सामने