लखनऊः बरेली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हो रहे समाजवादी पार्टी के मंडलीय सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे. अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से लखनऊ से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे, जहां से वो सीधे फरीदपुर में सपा के वरिष्ठ नेता रवि बाबू के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.


बरेली पहुंचे अखिलेश यादव


दरअसल रवि बाबू के बेटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह उर्फ सोनू की एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वहीं अखिलेश यादव ने एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन के बारे में कहा की एक साल बाद जब उनकी सरकार बन जाएगी तो वो वैक्सीन लगवाएंगे.


सपा सरकार आने पर लगाएंगे कोरोना वैक्सीनः अखिलेश


बरेली के फरीदपुर में अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ संवाददाता अनूप मिश्रा के सवाल पर जबाव देते हुए कहा की 'अभी इस बात पर बहस नहीं होना चाहिए. सवाल ये है की सभी गरीबों को फ्री वैक्सीन लगाई जाए. उत्तर प्रदेश के हर गरीब को वैक्सीन लग जाए और जब हमारी एक साल बाद सरकार बन जाएगी तो हम वैक्सीन लगवाएंगे.'


मंडलीय सम्मेलन में आए 5 हजार कार्यकर्ता


गौरतलब है की बरेली में समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय मंडलीय सम्मेलन हो रहा है. पीलीभीत रोड स्थित हवेली लॉन में 20 जनवरी से सपा का मंडलीय सम्मेलन शुरू हुआ है. मंडलीय सम्मेलन में मंडल के चारों जिलों बरेली, बदायू, पीलीभीत और शाहजहांपुर की 25 विधानसभा सीटों के करीब 5 हजार कार्यकर्ता और नेता आये हुए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव सभी नेताओं को चुनाव के टिप्स देंगे. अखिलेश यादव आज रात में होटल रेडिएशन में रुकेंगे और शुक्रवार को यहां से रवाना होंगे.


इसे भी पढ़ेंः
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया खुदाई का शुभारंभ

CM नीतीश ने राजगीर में बन रहे गुरुद्वारे का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश