आगरा: राजकीय रेलवे पुलिस आगरा ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोये हुये बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया. जीआरपी आगरा के एसपी मोहम्मद मुश्ताक के नेतृत्व में आगरा और झांसी के अन्तर्गत पिछले तीन साल में गुम हुये बच्चों की बरामदगी के लिये गृह मंत्रालय द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान के तहत दोनों अनुभागों के अन्तर्गत आने वाले गुमशुदा बच्चों की बरामदगी करने हेतु एक समर्पित अभियान चलाया गया.


20 दिन में 100 बच्चे खोज निकाले


इस अभियान के दौरान बीते लगभग 20 दिनों में 100 से अधिक बच्चों को जिसमें विभिन्न जनपद एवं राज्यों से बरामद कर उनके परिवारों से मिलाया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम दोनों अनुभागों के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों एवं जीआरपी के थानों से गुम हुए बच्चों का डाटा संकलन किया गया. बच्चों से संबंधित पूरी जानकारी सहित एक एल्बम तैयार की गयी. जिसमें कुल 231 बच्चे गुमशुदा पाये गये।.


बेहतरीन पुलिसकर्मियों को चुना गया


इन सभी बच्चों को बरामद करने के लिए एक समर्पित व स्व-प्रेरित (Self Motivated) टीम व बेहतर रणनीति की जरूरत थी. जिसके लिए सबसे पहले एक SOP (Standard Operating Procedure) तैयार की गयी. इसके बाद दोनों अनुभागों से समर्पित एवं जो पुलिस कर्मी सामाजिक कार्यों में रुचि रखने एवं सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित रहने वाले पुलिस कर्मियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया. चयन के बाद चार टीमों ने महज 20 दिनों में तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए 100 से अधिक बच्चों को खोज लिया गया. जिनमें एल्बम के 231 बच्चों मे से अभी तक कुल 81 बच्चों के घर पर सम्पर्क स्थापित किया गया तो यह सभी गुमशुदा बच्चे अपने घर आ चुके थे.


ये भी पढ़ें.


यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के कार्यक्रम का ऐलान किया, दो चरणों में होंगे एग्जाम