Pilibhit Medical Store Raid: पीलीभीत में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर बरेली ड्रग्स कमिश्नर की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी में नारकोटिक्स दवाओं के साथ फिजिशियन सैंपल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कई सालों से नेपाल बॉर्डर से नारकोटिक्स दवाओं की तस्करी करता था. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है.


मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई का मामला थाना माधौटांडा क्षेत्र के गभिया सराय का है. आरोपी का नाम संजय विश्वास है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संजय कई सालों से गभिया सराय में अवैध रूप से मेडिकल संचालन कर नेपाल बॉर्डर से नारकोटिक्स दवाओं सहित फिजिशियन सैंपल का अवैध रूप से तस्करी करता था. ड्रग्स विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही छापेमारी की गई. ड्रग्स कमिश्नर सहित पीलीभीत ड्रग्स इंपेक्टर विवेक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की खेप बरामद की. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


कई धाराओं में केस दर्ज
ड्रग्स कमिश्नर यादव ने बताया कि पहले से ही हमारी टीम को गभिया सराय में अवैध रूप से संचालित मेडिक्ल स्टोर पर नारकोटिक्स व फिजिशियन सैंपल बेचने व नेपाल ले जाकर खरीद-फरोख्त की जानकारी मिली थी. मौके पर ही आरोपी को भारी मात्रा में नारकोटिक्स व निशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर एलडीपीएस सहित तमाम धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, देहरादून-मसूरी रूट पर हजारों गाड़ियां फंसीं


Woman Police Constable Video: कॉन्सटेबल 'रिवॉल्वर रानी' का वीडियो हुआ वायरल तो अधिकारियों ने ली खबर, जानें- आगे क्या हुआ