Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में नैनीताल (Nainital) की जिलाधिकारी की ओर से जिले भर में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए बुधवार (9 अगस्त) को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इसमें आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल शामिल हैं. डीएम वंदना (Vandana) की तरफ से जिले के सभी स्कूलों में 9 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग की चेतावनी सही भी साबित हुई. पिछले कई घंटों से पूरे जिले में मूसलाधार बारिश जारी है. इसको देखते हुए डीएम वंदना की ओर से नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. वहीं लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और अब पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, ऐसे में स्कूलों को खोलना ठीक नहीं होगा.


शिवपुरी में हुई एक युवक की मौत


बता दें उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग बहुत कम ही अपने घरों से निकल रहे हैं. इस बीच ऋषिकेश के पास शिवपुरी में एक युवक की बरसाती नाले के उफान में बहने से मौत हो गई जबकि अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को बारिश होती रही. राष्ट्रीय राजमार्गों समेत सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला चलता रहा. देहरादून के भी कई क्षेत्रों में सोमवार रात भारी बारिश हुई जिससे अनेक जगहों पर जलभराव हो गया. वहीं झाझरा में एक नदी का जलस्तर बढ़ने से बने टापू पर दो व्यक्ति फंस गए. हांलांकि, उन्हें सकुशल बचा लिया गया.


ये भी पढ़ें- Bypolls 2023: बागेश्वर उपचुनाव में BJP और कांग्रेस किसे दे सकती है टिकट? चंदन राम दास के निधन से खाली हुई थी सीट