Chandrashekhar Azad News: नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद भले ही इंडिया गठबंधन के साथ न हो लेकिन कांग्रेस के प्रति उनका रुख अक्सर नरम ही रहा है. इस बीच चंद्रशेखर आजाद का कांग्रेस पार्टी के साथ विलय पर रिएक्शन सामने आया है. इंडिया गठबंधन को समर्थन दिए जाए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है.
नगीना सांसद ने कांग्रेस पार्टी और आजाद समाज पार्टी को लेकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि अगर राहुल गांधी ने आपसे समर्थन मांगा कि आप आकर अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लीजिए तो आप क्या करेंगे? क्या नगीना सांसद कांग्रेस को समर्थन देंगे?
कांग्रेस पार्टी से विलय पर दिया जवाबएक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी एक वैचारिक आंदोलन है. अगर आप उसे किसी के भी साथ मिलाओगे तो उससे न उनका काम बनेगा न हमारा काम बनेगा. ये मान्यवर कांशीराम, बाबा साहेब और ज्योतिबाफूले जैसे बहुत सारे महापुरुषों का आंदोलन है. वहीं उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं जो काम बाबा साहेब, कांशीराम और मायावती जी से अधूरा छूट गया है उसे पूरा करने की कोशिश करूं तो मैं गलत क्या कर रहा हूं?
अगर लोग मुझे देख रहे हैं, हमारे लिए काम कर रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं तो इसमें किसी को बुरा क्यों लग रहा है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले वक्त में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और बिहार में विकल्प के तौर पर उभरेगी. हम किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि विकल्प के तौर पर काम करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
आसपा सांसद ने इस इंटरव्यू के दौरान इस बात को भी स्वीकार किया वो प्रियंका गांधी को अपनी बहन मानते हैं और उन्होंने दीदी या बहन बोलते हैं. अगर उन्हें कभी खून की जरूरत हुई तो भी वो उनके लिए तैयार हैं.
मिल्कीपुर उपचुनाव में दिलचस्प हुआ मुकाबला, बीजेपी-सपा समेत इतने उम्मीदवार मैदान में उतरे