Nag Panchami 2022 Puja Timings: कल यानि 2 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन पर शिव भक्त महाकाल की पूजा करने के साथ-साथ घरों में कई तरह के पकवान भी बनाते हैं. वहीं अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस दिन पर खास संदेश भेजकर नाग पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए बहुत ही बढ़िया संदेश लेकर आए हैं. नीचे देखिए लिस्ट......

यहां देखें लिस्ट

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,

होंगे भोले बाबा बहुत खुश,

नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,

..................................

देवाधिपति महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई

ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.

.................................

देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!

भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,

करते हैं सभी पूरी मनोकामना,

होंगे सब काम पूरे आप सबके,

UP: ओबीसी की जातियों को सियासी रेवड़ी बांटने में संविधान की धज्जियां उड़ाने में भी पीछे नहीं रहतीं पार्टियां और सरकारें

..................................

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,

अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,

ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग

इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!

..................................

नाग देवता करे आपकी रक्षा

पिलाएं दूध उन्हें मीठा-मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात,

ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

..................................

महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी

ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।

..................................

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,

जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,

अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को,

ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग,

सावन का महीना है,

नाग पंचमी का त्यौहार है,

शिव भोले की कृपा है सब पर,

जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है.

..................................

नाग पंचमी का त्योहार है,

जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,

उसका होता हमेशा बेड़ा पार है.

Farmani Naaz: 'आर्टिस्ट का कोई धर्म नहीं होता', हर-हर शंभू गाने को लेकर उलेमा के बयान पर बोलीं सिंगर फरमानी नाज