UP Assembly Election 2022: कासगंज जनपद की 3 विधानसभाओं में पटियाली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने नादिरा सुल्तान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नादिरा इन दिनों अपनी कुल संपत्ति को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. नादिरा सुल्तान करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. हाल ही में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा विवरण शपथ पत्र के साथ जमा किया है.

 

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं नादिरा

नादिरा सुल्तान, सपा नेता आजम खान की रिश्तेदार हैं और कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे मुशीर अहमद की बेटी हैं. चुनाव आयोग में दाखिल जानकारी के मुताबिक नादिरा के पास 29 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति है. इस संपत्ति में उनके पास नगदी, जेवरात, गाड़ियां और हथियार भी शामिल हैं. नादिरा ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए बताया है कि उनके पास चल अचल संपत्ति के तौर पर लगभग ₹30 करोड़ की संपत्ति है. इसमें उनके पास करीब साढ़े 3 लाख रुपये की नगदी है. साथ ही करीब इतने ही रुपए उनके पति के पास भी हैं. नादिरा के पास 400 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है. हथियारों के तौर पर उनके पास एक राइफल और एक रिवाल्वर है. इसके साथ ही उनके पास एक स्कॉर्पियो कार भी है.

 

नादिरा के पति की संपत्ति

इसके अलावा उनके पति पर टोयोटा, कोरोला जैसी कारें, एक बंदूक और 125 ग्राम सोना है. नादिरा सुल्तान, कासगंज के सहावर की मूल निवासी हैं. इनके पिता मुशीर अहमद कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे थे. मुशीर अहमद गांधी-नेहरू परिवार के करीबियों में से एक थे. वो सहावर के चेयरमैन से लेकर एटा के सांसद तक रह चुके हैं. इंदिरा गांधी सरकार के समय उन्होंने मॉडर्न बेकरी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया.




 

कांग्रेस से भी लड़ चुकी हैं चुनाव 

इससे पहले नादिरा सुल्तान 2007 में कांग्रेस के टिकट पर भी पटियाली विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं, तब वो तीसरे नंबर पर रहीं थीं. नादिरा सुल्तान पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रही हैं. जिसके बाद इस बार सपा ने उन्होंने पटियाली सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर 80 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोट है. नादिरा आजम खान की बहन की पुत्रवधू भी हैं जिसका फायदा उन्हें इन चुनावों में मिल सकता है.

 

ये भी पढ़ें-