Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब बीच बाजार में एक बाइक सवार युवक की एक अन्य युवक ने डंडे से जमकर पिटाई कर दी. घटना किसी व्यक्ति नेअपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया. यह जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का बताया जा रहा है जहां दो दिन पूर्व शनिवार को एक बाइक सवार युवक हर्ष की एक नाबालिग युवक ने सरेराह डंडे से जमकर पिटाई कर दी. युवक अचानक पीछे से आया और बाइक सवार पर डंडे से ताबड़तोड़ वार करने लगा. उसने बाइक सवार को बचाव का भी मौका नहीं दिया. पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.


20 सेकेंड में किए 10 प्रहार 
इस घटना के दौरान नाबालिग युवक ने 20 सेकेंड में पीड़ित युवक हर्ष के ऊपर डंडे और थप्पड़ से 10 प्रहार किए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था चलते सोमवार को यह घटना घटी है. बहरहाल इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ धारा 403 ,523 में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


UP Breaking News Live: प्रयागराज में लगातार बढ़ रहा गंगा और यमुना नदी का जलस्तर, निचले इलाकों में भरा पानी


एसपी ने क्या बताया
मुजफ्फरनगर  ग्रामीण के एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, जानसठ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक अन्य लड़का एक युवक की पिटाई कर रहा है. इन दोनों लड़कों के बीच आपस में कोई विवाद चल रहा था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


Sapna Chaudhary News: मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है आरोप?