Khatauli assembly by-election: यूपी में जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा का उपचुनाव (Khatauli By Poll) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव को अपनी आन-बान-शान बना लिया है और इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी राजकुमार सैनी (Rajkumar Saini) के समर्थन में वोट मांगने के लिए जनसभा भी करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने हर समाज को साधने के लिए अपना एक नेता या मंत्री लगा रखा है.


इसी क्रम में खतौली विधानसभा क्षेत्र के मुजाहिद पुरा गांव में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम (BJP leader Sangeet Som) और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बृजेश सिंह (Minister of State Brijesh Singh) ने मंगलवार को समाज के मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले की सरकारों पर जमकर हमला बोला. संगीत सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट देता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोई उपचुनाव नहीं होता है, सब चुनाव बराबर होता है. भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा जीत मिलेगी.


चंद्रशेखर आजाद ने अपने जन्मदिन पर खतौली वासियों से विधानसभा उपहार में मांगी है. इस सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि कोई बात नहीं है, यह तो अपनी-अपनी सोच है. कोई क्या मांग रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं और उनके सपनों में भी कमल का फूल ही दिखाई देता है. कमल के फूल के अलावा वोट नहीं देंगे.


बीजेपी नेता विक्रम सैनिक के व्यवहार के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और वह दिल के बहुत साफ हैं. हमारा प्रत्याशी सीधा और सज्जन है. उन्होंने मदन भैया के साथ तुलना करते हुए कहा कि उससे लाख अच्छा है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनाव हल्का नहीं है. बीजेपी हर चुनाव के लिए मेहनत करती है.


2024 के सेमीफाइनल वाले सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि यह चुनाव किसी का सेमीफाइनल नहीं है. यह 2022 का चुनाव है और 22 में ही जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गजों के चुनाव मैदान में होने के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से चुनाव लड़ती है उसी तरीके से चुनाव लड़ेगी और जीत कर जाएगी.


UP By-Election: उपचुनाव में वोटिंग से पहले अखिलेश यादव को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व मंत्री