Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर वैलेंटाइन डे (Valentines Day) का विरोध करते हुए वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं को चेतावनी दी थी कि अगर कोई भी युवा किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में अश्लीलता करता हुआ पाया गया तो उनको लठों से सबक सिखाया जायेगा.


होटला वालों को भी दी चेतावनी
आज के प्रदर्शन के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि, आज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा वैलेंटाइन डे के कार्ड को फूंका गया है, क्योंकि हमारा स्पष्ट कहना है कि वैलेंटाइन एक अय्याश किस्म का व्यक्ति था, इसका दिन मनाए जाने का हम शुरू से ही विरोध करते आए हैं. सैनी ने कहा कि हम अपने नौजवानों को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि वैलेंटाइन डे से बचें. किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में किसी भी तरह की अश्लीलता ना परोसी जाए. हम होटल-रेस्टोरेंट मालिकों से भी निवेदन करते हैं कि वे अपने यहां ऐसे किसी भी असामाजिक तत्वों को ना बैठाएं जो होटल पर अश्लीलता फैलाता हो और छोटी नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता हो. 


अच्छी तरीके से होगी सेवा- सैनी
जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने आगे कहा कि, अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से स्पष्ट है कि वैलेंटाइन डे के दिन हिंदू महासभा की टीम होटल, रेस्टोरेंट और पार्कों में घूमेगी. अगर कोई व्यक्ति अश्लील हरकत करता हुआ मिला तो उसे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अपने तरीके से समझाने का कार्य करेंगे. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के समझाने का तरीका आप पत्रकार बंधुओं को और जो कपल हैं उनको भी पता है. लट्ठों का पूजन किया गया है और उनकी तेल मालिश भी की गयी है, उनको इस्तेमाल भी किया जाएगा और उनकी अच्छे तरीके से सेवा पानी की जाएगी.


मौलाना मदनी के 'ओम' और 'अल्लाह' वाले बयान के विरोध में उतरे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, जानिए क्या कहा?