Muzaffarnagar Teacher Video: मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में सियासी बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में अब नेताओं का दौरा भी होने लगा है. बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में कथित तौर पर धार्मिक पहचान के आधार पर मासूम छात्र की पिटाई की गई थी. महिला टीचर पर बच्चों को उकसाने का आरोप लगा. हिंदू बच्चों ने विशेष समुदाय के बच्चे को थप्पड़ लगाए. घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई. सियासी दलों ने घटना को मानवता के खिलाफ बताया. सियासी बयानबाजी के बीच भारतीय किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने खुब्बापुर गांव का दौरा किया और उन्होंने पीड़ित छात्र के परिजनों से मुलाकात की.


किसान नेता नरेश टिकैत ने खुब्बापुर गांव का किया दौरा


खुब्बापुर गांव पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेमचारे का माहौल खराब नहीं होने देंगे. 2013 की घटना के बाद आपस में प्यार मोहब्बत है. बता दें कि आरोपी टीचर और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन कटघरे में था. बताया गया कि पीड़ित छात्र के पिता ने सुलह कर ली है. इसलिए स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई. आरोपी टीचर को कानून के कटघरे में लाए जाने की मांग की जा रही थी. अब जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि मामला दर्ज हो गया है.


मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में सियासी बयानबाजी जारी


राजनीतिक दलों में सबसे तीखा बयान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का आया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को पिछले नौ वर्षों का नतीजा बताया. शिकायत दर्ज नहीं कराने पर सांसद ने कहा कि पिता को मालूम है कि योगी राज में इंसाफ नहीं मिलेगा और माहौल खराब हो सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि बुलडोजर और 'ठोक दो' नीति का क्या हुआ?


Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? जानें यहां सभी अपडेट्स