Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में झूठी शान के खातिर अपनों का खून बहा देने वाला एक मामला सामने है. यहां कलयुगी बाप-बेटे ने मिलकर इज्जत की ख़ातिर पहले तो अपनी बेटी की गला घोट कर हत्या की. फिर उसके बाद पेट्रोल से शव को जलाकर जंगल में ठिकाने लगा दिया था. कुछ दिन पूर्व पुलिस को जला हुआ शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव की सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान कराई. पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है. 

दरसअल मामला ककरौली थाना क्षेत्र स्थित कटिया गांव के जंगल में 3 जून को एक युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कटिया गांव निवासी 23 वर्षीय सरस्वती के रूप में की. पुलिस ने मृतका के परिजनों से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो सारा मामला दूध की तरह साफ हो गया.

बेइज्जती के डर से की थी हत्यापूछताछ के दौरान मृतक युवती के पिता राजवीर और भाई सुमित ने बताया कि मृतक युवती सरस्वती का कई जगह प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसकी शादी भी दो जगह हुई थी. जिसके चलते उन्हें गांव में अपनी बेज्जती का एहसास होता था. इसी के चलते पिता और पुत्र दोनों ने मिलकर 30 मई की रात सरस्वती की पहले तो गला घोट कर हत्या की और उसके बाद मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर उसके शव को जलाकर गांव के पास स्थित जंगल में ठिकाने लगा दिया था. इस मामले में पुलिस पिता राजवीर और भाई सुमित को गिरफ्तार कर धारा 103(1) ,238 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 3-06-2025 को ककरौली थाना क्षेत्र में एक रजवाए के पास एक जली हुई महिला की लाश मिली थी. लड़की जो कड़ा पहनी हुई थी, उस कड़े के माध्यम से कटिया ग्राम के रूप में हुई. जब मृतका के मां-बाप से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. विधिक कार्रवाई करते हुए इन दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

फरार क्लीनर की तलाश जारीउन्होंने बताया कि मुजरिम सुमित ट्रक ड्राइवर है, उनका साथी क्लीनर गुरदयाल वह इस केस में वंचित है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 15000 रुपये इनाम देने की घोषणा एसएसपी की ओर से की गई है.

ये भी पढ़ें: 'सच्चा विकास तब होगा जब...', मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद