Muzaffarnagar Triple Talaq: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) पर कानून बनाने के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने महिला को तलाक देने वाले पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण कानून के बाद यह पहला ऐसा बड़ा मामला है जब तीन तलाक देने वाले पति के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति, ससुर और निकाह कराने वाले बिचौलिए के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर किया गया है.


चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू गांव निवासी रुकैय्या का निकाह 9 महीने पहले ही 17 जून 2022 को शहर के लद्धावाला निवासी साजिद के साथ हुआ था.  पीड़ित महिला रुकैय्या  का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते हुए उसका पति साजिद उसके साथ मार पिटाई करता था. जिसके बाद एक दिन पीड़ित रुकैय्या को उसके पति ने दहेज की मांग करते हुए उसे उसके घर भेज दिया था और फिर फोन पर रुकैया को तीन तलाक भी दे डाला था. आरोप ये भी है कि 2 अक्टूबर 2022 को आरोपी पति साजिद ने मायके आकर रुकैय्या से मारपीट करते हुए उसे तीन बार तलाक कहकर जुदा कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा. 


पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेजा


पीड़िता ने इस मामले को लेकर अपने पति साजिद, ससुर इजराइल और निकाह कराने वाले बिचौलिया अय्यूब हसन के खिलाफ चरथावल थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति, ससुर एक अन्य के खिलाफ धारा 498 ए ,323 ,504 ,506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961- 3, 4 और मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019- 3, 4 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


इस बारे में पीड़ित महिला ने कहा शादी के 1 महीने बाद ही लड़के और उसके घरवालों ने दहेज को लेकर मारपीट शुरू कर दी थी और वो अक्सर जेवर, बुलेट बाइक और पैसों की मांग करते थे. मेरे पिता मजदूर हैं उनके पास इतना पैसा नहीं है. शादी के 2 महीने बाद ही उसने मुझे घर भेज दिया. 2 अक्टूबर की रात करीब 11:12 बजे उसने फोन किया और सामान को लेकर सवाल किया, जब मैंने कहा कि अभी तो कुछ नहीं हो पाया है, तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. 


एक हफ्ते बाद वो फिर से घर पर आया. उस वक्त मैं और मेरी अम्मी घर पर अकेली थी. घर आने के बाद भी वो मुझे तीन तलाक देकर चला गया और कहा कि अगर तूने कोई कार्रवाई की तो मुझसे बुरा नहीं होगा. महिला ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


आगे विधिक कार्रवाई की तैयारी


इस मामले पर सीओ सदर यतेंद्र नागर ने कहा कि कल शाम थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दधेडू की रहने वाली एक महिला के द्वारा थाने पर एक लिखित तहरीर दी गई थी, जिसके अनुसार ससुराल पक्ष के द्वारा उसके साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा तीन तलाक के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shifting: अतीक अहमद की यूपी में एंट्री, पांच साल बाद वापस लौटा माफिया, 3 राज्यों से गुजरा काफिला