मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक लड़की ने पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी. युवती काफी देर से टंकी पर चढ़ी हुई थी. वहां मौजूद उसके परिजन और लोग उसे समझाने में भी लगे थे, लेकिन वो नहीं मानी और छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पानी की टंकी से छलांग लगाने का वीडियो वायरल हो गया है.


मौत की छलांग का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो नई मंडी कोतवाली इलाके के गांधी नगर का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़की ऊंची पानी की टंकी से कूदती दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही एक शख्स टंकी पर चढ़ने की कोशिश करता है तो लड़की छलांग लगा देती है. पुलिस के मुताबिक, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग में धोखे के कारण उसने खुदकुशी की. लड़की के प्रेमी ने उसका अश्लील फोटो वायरल कर दिया था जिसके बाद वो डिप्रेशन में आ गई थी.


आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के गांधी नगर का बताया जा रहा है. पूरे मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, ''मंगलवार को नई मंडी इलाके के गांधी नगर में एक युवती ने पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. एक युवक के खिलाफ युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."


ये भी पढ़ें:



स्मृति ईरानी ने अमेठी में खरीदी जमीन, कांग्रेस ने कहा- पहले से है राहुल गांधी का घर


Haridwar Kumbh 2021: सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के लिये यूपी की मदद लेगी उत्तराखंड सरकार