Muzaffarnagar Road Accident: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (Panipat-Khatima National Highway) पर सोमवार को उस समय चीख़ पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक आपस मे दोस्त थे, जो गुजरात के गांधीनगर से केदारनाथ दर्शन को जा रहे थे.

दरअसल, छपार थाना क्षेत्र स्थित पानीपत खटीमा-राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. इस कार में गुजरात के गांधीनगर निवासी पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. 

केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे कार सवारइलाज के दौरान 4 दोस्त अमित, भरत, कर्ण और विपुल की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं जिगर नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक गुजरात से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे में 4 दोस्तों की गई जानएसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभी छपार थाने में एक खटीमा पानीपत मार्ग पर एक इनोवा ओवर स्पीड से चल रही थी, वह फ्लाईओवर से नीचे आ गई है. कार में पांच लोग सवार थे. चार लोगों की डेथ हो गई है, एक आदमी गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कार में सवार में सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.