Akhilesh Yadav Birthday News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 1 जुलाई 2025 को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे. अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई सन 1973 को इटावा जिले के सैफई कस्बे में हुआ था. अखिलेश यादव विदेश में पढ़ाई करने के बाद सीधे यूपी की राजनीति में एंट्री ली और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत के उत्तराधिकारी बन गए. आज हम उनके बर्थडे के मौके पर उनके बारे कुछ रोचक बातें इस स्टोरी में जानेंगे.
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इससे पूर्व वे लगातार तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. अखिलेश यादव ने साल 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपनी पार्टी का नेतृत्व किया. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा ने राज्य सरकार बनाई. इसके बाद 15 मार्च 2012 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. हालांकि अखिलेश यादव का जादू साल 2017 के विधानसभा चुनाव में नहीं चला, बीजेपी प्रदेश की सत्ता की अपने हाथ संभाली. इसके बाद साल 2022 के चुनाव में सपा सत्ता का स्वाद नहीं चख सकी.
सांसद से विधायक और फिर सांसद बनें अखिलेशसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 विधान सभा चुनाव में करहल सीट से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो.सत्यपाल सिंह बघेल को हराकर पहली बार विधायक बने. इसके लिए उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, अखिलेश यादव वर्तमान में लोकसभा सदस्य है. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी के सुब्रत पाठक को बड़े मार्जिन से चुनाव हराया और सांसदीय सीट अपने नाम की. कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव का पुराना जुड़ाव है, और यह समाजवादी पार्टी का एक प्रमुख गढ़ माना जाता है.
मोदी लहर में अखिलेश यादव का शानदार प्रदर्शनसाल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में गठित इंडिया गठबंधन ने मोदी लहर में कमाल कर दिखाया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें अपने नाम की. खास बात यह रही की प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में अकेले समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें अपने नाम की है.
1 जुलाई 1973 को हुआ था अखिलेश यादव का जन्मसपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गाँव में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के यहाँ हुआ. अखिलेश यादव का विवाह डिम्पल यादव के साथ 24 नवंबर 1999 को हुआ था. अखिलेश यादव ने राजस्थान मिलिट्री स्कूल धौलपुर से शिक्षा प्राप्त की एवं फिर आगे की पढाई विदेश से पूरी की.
अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियांअखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बनवाया, जो भारत का सबसे आधुनिक एक्सप्रेस वे है. अखिलेश ने उ.प्र. में "यू.पी.100 पुलिस सेवा" और "108 एंबुलेन्स फ्री सेवा" शुरू की महिलाओं क्वे लिए 1090 सुविधा दी. इसके अलावा उनके कार्यकाल में लखनऊ मेट्रो रेल, लखनऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जनेश्वर मिश्र पार्क (एशिया का सबसे बड़ा पार्क), जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जैसी कई उपलब्धियां हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का BJP पर हमला, बोले- 'नदियों की सफाई के नाम पर पैसे और बजट का सफाया हुआ'