Mussoorie Accident: मसूरी में आज शुक्रवार (9 मई) की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी, कार सवार दंपत्ति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मसूरी-टिहरी बाईपास रोड के गुरु रामराय स्कूल के पास हुआ.  हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

महाराष्ट्र का परिवार आया था घूमने

जानकारी के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें एक दंपति, उनकी बेटी और ड्राइवर शामिल थे. सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और मसूरी घूमने आए थे. शुक्रवार को ये लोग मसूरी के लाला टिब्बा क्षेत्र से घूमकर लौट रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू टीम को घायलों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

घायल अस्पताल में भर्ती

रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानी के साथ सभी घायलों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायल मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि ड्राइवर और महिला का पति भी चोटिल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है.

कीड़े के कारण हुआ हादसा

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में कार चालक ने बताया कि हादसे का कारण एक कीड़ा बना, जो अचानक उसके हाथ पर बैठ गया. उसे हटाने के प्रयास में ड्राइवर का नियंत्रण स्टेयरिंग पर से हट गया और कार सीधे खाई में गिर गई.

पैराफिट नहीं है

गौर करने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सुरक्षा के लिए पैराफिट (सुरक्षा दीवार) नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस स्थान पर पैराफिट होता, तो कार को खाई में गिरने से रोका जा सकता था और शायद यात्रियों को गंभीर चोटें भी न आतीं.

घटना को लेकर उठे सवाल

घटना के बाद मसूरी पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और जिला प्रशासन को भी सड़क सुरक्षा संबंधी कमियों के बारे में सूचित किया गया है. यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और आधारभूत संरचनाओं की ओर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर करता है