Uttarakhand Election 2022: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने अल्पसंख्यकों की बीच जाकर बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए प्रचार किया व मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि बीजेपी की एक मात्र ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के तहत कार्य कर रही है


'बीजेपी एकमात्र ऐसा दल जो सबका साथ, सबका विकास की बात करता है'


पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं देश का मुसलमान बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो सबके विकास की बात करता है और उसने साबित भी किया है. उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के प्रभारी होने के नाते सभी विधानसभाओं में भ्रमण कर मुस्लिम मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.


'बिना भेदभाव सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ'


उत्तराखंड बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनेगी व 60 पार का नारा पूरा होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुस्लिम मतदाता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ मुसलमानों को छला है व उनका राजनीतिक लाभ लिया है, लेकिन किया कुछ नहीं. वहीं बीजेपी की सरकार लगातार अल्पसंख्यकों के प्रति सकारात्मक रूख अपना कर नीतियां बना रही है, जिसका लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है.


उन्होंने कहा कि अब मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला व प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उज्जवला योजना हो या अटल आयुष्मान योजना हो, सभी क्षेत्र में इसका लाभ अल्पसंख्यकों को मिला है.


यह भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में चन्नी का नाम, सिद्धू का नाम नहीं, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने


Uttarakhand Election 2022: इसलिए खास है उत्तराखंड की रामनगर सीट, यहीं से होता है सत्ता का फैसला! जानें इतिहास