Mussoorie News: मसूरी से 16 कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के पलायन की सूचना सामने आई है. यह घटना हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद सामने आई, जिसमें कुछ स्थानीय युवकों द्वारा कश्मीरी फेरीवालों को डराया धमकाया जा रहा था. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में मॉल रोड मसूरी पर तीन युवक एक कश्मीरी फेरीवाले के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई. साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई.
व्यापारियों को डराने और धमकाने वालों पर होगी कार्रवाईपुलिस का कहना है कि मसूरी में कश्मीरी मूल के व्यापारियों को डराने-धमकाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. एसएसपी अजय सिंह ने साफ किया कि सभी कश्मीरी नागरिकों को मसूरी में वैध रूप से व्यापार करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपने गृह राज्य से सत्यापन कराकर आना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को परेशान किया गया तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें, पुलिस उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
सूत्रों के अनुसार, इन घटनाओं के बाद करीब 16 कश्मीरी फेरीवाले मसूरी छोड़ चुके हैं. इनमें से कई सत्यापन प्रक्रिया के चलते, तो कुछ डर और असुरक्षा की भावना से चले गए. इस पर एसएसपी अजय सिंह ने खुद दो कश्मीरी व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. साथ ही, मसूरी में जहां-जहां कश्मीरी मूल के लोग रहते या कारोबार करते हैं, वहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और सतर्कता बरती जा रही है.
कुपवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष ने देहरादून पुलिस का जताया आभारइस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कुपवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर पहाड़ी एथनिक ट्राइबल मूवमेंट के चेयरमैन सैयद मोहम्मद रफीक शाह ने देहरादून पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि हम पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने समय रहते कार्रवाई की और कश्मीरी युवाओं की सुरक्षा दी. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी दी है.
पुलिस ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. एसएसपी अजय सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दूसरे राज्यों से आकर देहरादून या मसूरी में व्यापार करने वालों को अपने गृह राज्य से सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. सत्यापन के बिना व्यापार या निवास करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस सतर्कपुलिस सत्यापन अभियान चला रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर में आने वाले बाहरी लोगों की पहचान और पृष्ठभूमि स्पष्ट हो. यह कदम मसूरी की शांतिपूर्ण छवि बनाए रखने और चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है.
इन तमाम घटनाओं के बीच मसूरी और देहरादून प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या क्षेत्रीय असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर नागरिक को भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त समान अधिकारों की सुरक्षा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- किससे मिलने आ रहे हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़? चर्चा में आया मकान लखनऊ का नबंर A-1/5