UP News: रमजान के पाक महीने का आज आखिरी जुमा है. आखिरी जुमे की नमाज से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने देशभर के मुसलमानों से एक अपील की थी. उन्होंने सभी मुसलमानों से काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने को कहा था. AIMPLB ने ये अपील वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध को लेकर की थी.
इस बीच मेरठ से एक वीडियो सामने आया है. मेरठ में नमाज अदा करने जा रहे एक शख्स को पुलिस ने रोक कर उसके हाथ में बांधी काली पट्टी उतरवा दी. शख्स जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की ओर जा रहा था. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसको आता देख उसके हाथ में बंधी काली पट्टी देखी तो फौरन काली पट्टी उतरवा दी.
AIMPLB ने देशभर के मुसलमानों से की अपीलAIMPLB ने देशभर के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वे वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में नमाज पढ़ते जाते वक्त दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधकर ही जाए. AIMPLB के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने वक्फ बोर्ड के एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए सभी मुसलमानों से ऐसा करने का आग्रह किया था.
AIMPLB ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे संबंधित एक पत्र शेयर करते हुए लिखा था कि, 'वक्फ संशोधन विधेयक बिल का विरोध करना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है. बोर्ड सभी मुसलमानों से अपील करता है कि वे जुमातुल विदा की नमाज के लिए मस्जिद जाते समय दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधकर ही जाए और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराएं.'
यूपी में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्टउत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. संभल, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वही संभल, बलिया और मेरठ में पुलिस ने अलग से भी एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान जुमे की नमाज को लेकर मौलानाओं ने भी लोगों से अपील की है कि सड़क पर नमाज न पढ़ें.
यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: बांदा जेल में आज भी वैसे ही पड़ा ही मुख्तार अंसारी का सामान, 1 साल बाद खुलेगी बैरक