UP News:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन पर शहर के इमाम सैय्यद मासूम अली आजादी ने कहा कि प्रदर्शनकारी कहां से आए थे उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई थी और भीड़ अचानक कहां से आई उन्हें नहीं पता. उधर, इमाम  और सपा सांसद डॉ. एस.टी.हसन ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ़्तारी की मांग की और कहा कि नूपुर की गिरफ्तारी के बिना देश के हालात और खराब हो सकते हैं. सपा सांसद ने कहा कि जिस महिला के बयान से पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहे हैं अगर सरकार उसे गिरफ्तार कर लेती तो ये सब कुछ नहीं होता.


'नहीं तो लोगों की भावनाएं भड़कती रहेंगी'


सपा नेता हसन ने कहा कि सरकार हालात को काबू में करने पर पूरी तरह फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें केवल अदालत पर भरोसा है और नूपुर शर्मा को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए थी. वहीं मुरादाबाद के इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद का कहना है कि पैगंबर साहब की शान में गुश्ताखी करना मुसलमानों का दिल दुखाना है. सरकार को मुसलमानों की भावनाओं को समझना चाहिए. लोगों की भावनाएं भड़कती रहेंगी. नूपुर शर्मा को सरकार गिरफ्तार करे, तभी हालात सुधर सकते हैं. 


Kanpur: DM और SP का विकास दुबे के परिजनों पर एक्शन, 11 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपति की जब्त


मस्जिद न ले किसी तरह का ज्ञापन


वहीं, मुरादाबाद की जुमा मस्जिद के करीब रहने वाले समाजसेवी सलाउद्दीन मंसूरी ने भी सरकार नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नूपुर ने पैगम्बर साहब पर आपत्तिजनक ब्यान देकर देश का माहौल बिगाड़ने का काम किया है. मंसूरी ने कहा कि जिन्हें प्रदर्शन करना है वह शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्ट्रेट को ज्ञापन दें, इसके लिए मस्जिद में ज्ञापन न दिए जाएं. इसके अलावा उन्होंने जुमा मस्जिद प्रबंधन से अपील की कि ऐसे ज्ञापन न ले.


Uttarakhand News: अपर सचिव राम विलास यादव के 7 ठिकानों पर छापेमारी, आय से 500 अधिक संपति अर्जित करने का आरोप