Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. वहीं अब सैफई (Saifai) में मंगलवार को सपा संरक्षक का अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) भी अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएंगे. 


दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने एक बयान दिया है. उन्होंने ये बयान मुरादाबाद में दिया. इस दौरान अब्दुल्ला आजम ने कहा कि सपा विधायक आजम खान मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई जाएंगे. सपा विधायक बीमार हैं लेकिन फिर भी वह एंबुलेंस से डॉक्टरों के साथ सैफई पहुंचेंगे. अब्दुल्ला आजम मुरादाबाद कोर्ट में मुकदमे की तारीख पर पहुंचे थे. लेकिन जज के न बैठने के कारण वापस हो गए. इस दौरान उनके साथ अब्दुल्ला आजम भी सैफई जाएंगे. 


Mulayam Singh Yadav Death: ममता बनर्जी से तोड़ा समझौता, प्रणब मुखर्जी का दिया साथ, पढ़ें मुलायम सिंह यादव का ये रोचक किस्सा


अब्दुल्ला आजम ट्वीट
वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा विधायक और आजम खान के बेटे ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, "जिसका जलवा रहेगा हमेशा कमजोरों के दिलो में कायम, बस उसी का नाम था मुलायम." अपने इस ट्वीट के दौरान उन्होंने आजम खान और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भी शेयर की. बता दें कि समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को होगा. उनका अंतिम संस्कार सैफई में दोपहर तीन बजे किया जाएगा.


मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी जाएंगे. वहीं निधन का खबर मिलते ही देश के गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्होंने अखिलेश यादव समेत परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav Death: जब चरखा दांव से प्रधानमंत्री को मात देकर मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव!