Mulayam Yadav Last Rites Live: मुलायम सिंह यादव को दी गई मुखाग्नि, 'नेताजी अमर रहे' के नारों से गूंजा सैफई, पहुंचे कई दिग्गज नेता

Mulayam Yadav Last Rites Live: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. अब मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में किया जाएगा.

ABP Live Last Updated: 11 Oct 2022 05:12 PM
ये दिग्गज पहुंचे सैफई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद वरूण गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी की रीता जोशी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अनिल अंबानी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज सैफई पहुंचे. अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे.

देश आज दुखी है- ओम बिरला

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता. उनके जाने से आज देश दुखी है.

भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है.

मुलायम सिंह यादव को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. 

श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद वरुण गांधी बोले- उनका हृदय विशाल

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "अलविदा नेताजी! आपकी ख्याति और आपके जीवन से जुड़ी स्मृतियां सदा-सदा के लिए अमर हैं. मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़ा हूं. उनका विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष भाव उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है."

अनिल अंबानी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

अनिल अंबानी ने मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजलि दी है.

अनिल अंबानी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

अनिल अंबानी ने मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजलि दी है.

अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी पहुंचे सैफई

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी सैफई पहुंच गए हैं.

अंतिम सफर पर मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. कुछ देर के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा.

अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए जाया जा रहा है. अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा.

नेताजी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए बाबा रामदेव

मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में बाबा रामदेव भी शामिल हुए हैं.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव सैफई पहुंच गए हैं. वे यहां मुलायम सिंह यादव का अंतिम दर्शन करेंगे.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंच रहे बाबा रामदेव

लोग मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंच रहे हैं. वहीं बाबा रामदेव भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Watch: केशव प्रसाद ने मुलायम के साथ 2017 चुनाव के बाद हुई मुलाकात को किया याद

WATCH: अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

Watch: मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राकेश टिकैत

Watch: मनमोहन सिंह की सरकार के लिए संकटमोचक बने थे मुलायम

WATCH: मुलायम सिंह यादव को कैसे याद कर रहे हैं

सैफई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई पहुंच गए हैं. 

Watch: मेला ग्राउंड में नेताजी की अंतिम विदाई

Watch: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव के गांव सैफाई पहुंचे

Watch: मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन कर रहा है परिवार

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की.





Watch: मुलायम का वो किस्सा, जब एक अनजान व्यक्ति की मदद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर...

Watch: 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव को समर्थक ने दी गीत वाली श्रद्धांजलि

Watch: मेला ग्राउंड में नेताजी की अंतिम विदाई

WATCH: मुलायम सिंह यादव को चंद्रबाबू नायडू ने दी श्रद्धांजलि

चंद्रबाबू नायडू ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को अंतिम सम्मान दिया.

कुछ देर में सैफई पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में सैफई पहुंचेंगे.

अफगानिस्तान में भारत के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने नेताजी के निधन पर जताया शोक

अफगानिस्तान में भारत के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वह अफगानिस्तान के बहुत अच्छे दोस्त थे और उनका जाना न केवल भारत के लिए बल्कि इस क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना."





WATCH: मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

WATCH: किरणमय नंदा ने भी मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

WATCH: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफाई के लिए रवाना

WATCH: 'नेताजी अमर रहें' के नारों से गूंजा सैफई का मेला ग्राउंड

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंच रहे हैं.

WATCH:अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव मेला ग्राउंड में मौजूद

Watch: मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देने उमड़ी भारी भीड़

मेला ग्राउंड में नेताजी को श्रद्धांजलि दे रहे आम लोग

सैफई के मेला ग्राउंड में आम लोग मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.

राजनाथ सिंह दिल्ली से सैफई के लिए रवाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. वे मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

सपा नेता उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.

करीब तीन बजे सैफई पहुंचेंगी मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तीन बजे सैफई पहुंचेंगी. वे मुलायम सिंह यादव के अंतिम विदाई में शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगी.

अफजाल अंसारी ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मुलायम सिंह यादव को सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है.

WATCH: मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन

WATCH: रथ से सैफाई के मेला ग्राउंड लाया गया धरतीपुत्र का पार्थिव शरीर

मेला ग्राउंड पंडाल में लाया गया मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में लाया गया.





मेला ग्राउंड में समर्थकों का हुजूम

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड पहुंचे चुका है. इस दौरान मेला ग्राउंड में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

WATCH: नम आंखों के बीच निकली मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा

WATCH: नेताजी को अंतिम विदाई, जनसैलाब की आंखे भर आई

WATCH: मेला ग्राउंड पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर

मेला ग्राउंड लाया गया मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड लाया गया है. अब दोपहर करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सैफई के लिए रवाना

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सैफई रवाना हो गई हैं.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उमड़ा हुूजूम

उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में ले जाया जा रहा है. रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा है.

सपा के झंडे से लिपटा है मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड लाया जा रहा है. उनका पार्थिव शरीर सपा के झंडे में लिपटा हुआ है.

कमल नाथ और सीएम भूपेश बघेल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

आजम खान साहब ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

सपा नेता आजम खान साहब ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

WATCH: मुलायम सिंह यादव को नमन कर रहे लोग

WATCH: समर्थकों से अखिलेश यादव की अपील

Watch: पार्थिव शरीर रथ में रखा गया है मुलायम सिंह यादव का

रथ से मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर रथ से सैफई के मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है. इस रथ पर राम गोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव, प्रतिक यादव और धर्मेंद्र यादव मौजूद हैं. 

कुछ देर में सैफई के लिए रवाना होंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफाई जाएंगे. वे कुछ देर में दिल्ली सैफई के लिए रवाना होंगे.

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे पूर्व सांसद सुखराम सिंह

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. 

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ओपी राजभर

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पहुंच चुके हैं. उनके साथ सुभासपा के सभी विधायक भी मौजूद हैं. 

मेला ग्राउंड जा रहा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, प्रतिक यादव और धर्मेंद्र यादव भी मौजदू

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है. इस दौरान प्रतिक यादव और धर्मेंद्र यादव भी मौजदू हैं.

मेला ग्राउंड जा रहा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और राम गोपाल यादव मौजूद

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है. इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और राम गोपाल यादव मौजूद हैं.

सैफई के मेला ग्राउंड जा रहा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है. यहां उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

चार्टर प्लेन से दिल्ली से सैफई जाएंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 बजे अपने आवास से निकलेंगे. वे चार्टर प्लेन से दिल्ली से सैफई रवाना होंगे. जिसके बाद वे मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

11 बजे दिल्ली से रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 बजे अपने आवास से निकलेंगे. वे चार्टर प्लेन से दिल्ली से सैफई रवाना होंगे. जिसके बाद वे मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

कुछ देर में मेला ग्राउंड जाएगा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

मुलायम सिंह यादव का पार्थीव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा. कुछ देर में उनका पार्थिव शरीर वहां ले जाया जाएगा.

यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री चुके थे मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक थे. यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा वे देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. 

सैफई में समर्थकों की भारी भीड

मुलायम सिंह यादव ने का दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले सैफई में अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड उमड़ रही है.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी मेनका गांधी

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई जाएंगी.

मुलायम सिंह यादव की अंतिम झलक पाने के लिए उमड़ रहा लोगों का सैलाब

मुलायम सिंह यादव की अंतिम झलक पाने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं. सैफई के मेला ग्राउंड से पहले उनके आवास पर लोगों का सैलाब उमड़ रहा है.

ओम प्रकाश राजभर बोले- आज एक युग का अंत हो गया

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "एक कटु सत्य है कि आज एक युग का अंत हो गया. नेताजी ने बहुत कुछ सिखाया है."

ओम प्रकाश राजभर ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने सभी विधायकों के साथ जाकर मंगलवार को मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.  

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने आएंगे कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

अपने विधायकों के साथ मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विधायकों के साथ मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई जा रहे है.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे मंत्री सुरेश खन्ना और जयवीर सिंह

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. इस दौरान यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, मंत्री आशीष पटेल, मंत्री राकेश सचान और मंत्री धर्मवीर प्रजापति शामिल होंगे. 

मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे यूपी के दोनों डिप्टी सीएम

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे.

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आजम खान

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सहित कई नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज सैफई गांव में उनके पैतृक आवास पर होगा. अंतिम संस्कार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कई मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने जाएंगे राकेश टिकैत

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए बीकेयू के नेता राकेश टिकैत भी आएंगे. वे दिल्ली से चलकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए सैफई जाएंगे.

राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव का होगा अंतिम संस्कार

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका सोमवार को मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था. 

सैफई में 1200 से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी की पांच बटालियन तैनात

सैफई में सुरक्षा को लेकर 1200 से अधिक की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. सैफई में पीएसी की पांच बटालियन सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहेगी. 

सैफई में बढ़ाई गई सुरक्षा, कई जोन से मंगाई गई फोर्स

मुलायम सिंह यादव के पैतृक सैफई गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए यूपी के कई जोनल से फोर्स मंगवाई गई है. 

आज से यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक

मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा सोमवार को ही कर दी गई थी. 

अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 

बैकग्राउंड

Mulayam Singh Yadav Death Live: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. उनका निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ है. उन्होंने सुबह 8.16 मीनट पर अंतिम सांस ली. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया गया है. अब मंगलवार को दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनके निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं पूर्व सीएम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी दी. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, 'आदरणीय नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कल सुबह 10 बजे सैफ़ई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा. तत्पश्चात दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.'


मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को सैफई स्थित उनके आवास लाया गया. इस दौरान घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. बताया जा रहा है कि सैफई में उनके आवास से दो किलोमीटर की दूरी तक जनसैलाब उमड़ा हुआ है. हर कोई अपने 'नेताजी' की एक झलक पा लेना चाहता है. समर्थक शोक में डूबे हुए हैं और उनके दर्शन के लिए इटावा और मैनपुरी से भी आ रहे हैं. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की. 


सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद चीफ लालू प्रसाद यादव सहित अलग-अलग क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह के साथ जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ट्विटर पर साझा किया. मुलायम सिंह कई तरह की बीमारी से ग्रस्त थे. 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.