Mulayam Singh Yadav Health: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का हालजान जानने के लिए उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) रविवार (9 अक्टूबर) को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) पहुंचीं. मुलायम सिंह यादव को 2 अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके अलावा अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी रविवार को अस्पताल पहुंची थीं और मुलायम सिंह यादव का हाल चाल लिया. बाद में डिंपल अस्पताल से निकल गईं और उनके पीछे अपर्णा यादव भी वहां से निकलीं.


रविवार को अस्पताल में जारी किया हेल्थ बुलेटिन


बता दें कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है और उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं. बुलेटिन के अनुसार मुलायम सिंह का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है. मुलायम सिंह यादव को लो ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन की कमी समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं.


मुलायम सिंह यादव एक महीने से ज्यादा वक्त से मेदांता में भर्ती हैं लेकिन बीते रविवार को ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने के कारण आईसीयू में शिफ्ट किया गया था और उसके बाद से उनका वहां इलाज चल रहा है. अपर्णा यादव ने नवमी पर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मां दुर्गा आदरणीय पिताजी नेताजी को शीघ्र स्वस्थ करें.' अपर्णा, मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उन्होंने इसी साल सपा की सदस्यता त्याग कर बीजेपी का दामन थामा है.


Watch: अस्पताल में डॉक्टर कुर्सी से खड़े नहीं हुए तो भड़कीं हरदोई की SDM, वीडियो हुआ वायरल


Badaun: बदायूं में स्कूल प्रबंधक की 'गंदी हरकत', रात में महिला टीचर को व्हाट्सएप पर भेजी अश्लील तस्वीरें