Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया है. इस दौरान सबकी निगाहें इस बात पर लगी थी कि क्या मुख़्तार की पत्नी अफशां अंसारी पति को आखिरी बार देखने उसके जनाजे में शामिल होंगी या नहीं. लेकिन, अफशां अंसारी सामने नहीं आई. इस बीच मां अफशां को लेकर मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी का बयान आया है. 


उमर अंसारी आज अपने पिता की कब्र पर पहुंचा था, इस दौरान उसने पत्रकारों से बात की और तमाम सवालों के जवाब दिए. जब उससे मां अफशां अंसारी को लेकर सवाल किया गया तो उमर ने कहा, "इलाहबाद हाईकोर्ट में मेरी मां के वकील गोपाल चतुर्वेदी से बात हुई थी..उन्होंने बताया कि हम कानूनी मदद ले रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही हमें न्याय मिलेगा..उम्मीद तो हम कर रही रहे हैं. उम्मीद रखनी भी चाहिए.."


मां अफशां के सवाल पर क्या कहा?
उमर ने आगे कहा, "आप ज़ख़्मों को मत कुरेदिए...मैंने बहुत साहस..बहुत हिम्मत.. ढाढ़स बंधा रखा है.. मैं 25 साल का ही हूं अभी...मेरे भाई नहीं हैं...मेरी मां नहीं हैं..मेरे पिता चले गए अभी..लेकिन आप लोग पिताजी के साथ विधानसभा में रहे हैं तमाम नेता लोग फ़ोन करके बहुत लोगों ने हमें बहुत प्यार दिया है, हिम्मत और साहस दिया है और सबने कहा है कि बेटा तुम अकेले नहीं हो..तुम्हारे पिता की हत्या हुई है और इस लड़ाई में हम तुम्हारे साथ हैं. क़ानूनी रूप से हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."


इस दौरान उमर ने एक बार फिर पिता को धीमा जहर दिए जाने की बात कही और कहा कि मैंने नहीं ये आरोप तो खुद पिताजी ने ही लगा दिया था हमने तो उनके बाद कहना शुरू किया. कोई व्यक्ति फिट हो और अचानक से खाना खाने के बाद वो बीमार हो जाए..उन्हें महसूस हो गया. और उन्होंने लिखित में भी दे दिया माननीय न्यायालय में ..और वहीं हुआ जब उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वो मूर्छित अवस्था में गिर गए. 


बता दें कि मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफशां फरार है. उस पर एक दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं. पुलिस की ओर से उस पर इनाम भी घोषित किया गया है. मुख्तार की मौत के बाद चर्चा थी कि वो सरेंडर कर सकती है लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. 


UP Lok Sabha Election: कांग्रेस और सपा के किले को भेदने के लिए BJP को दिखाना होगा दम, सबकी टिकी हैं निगाहें