Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के वकीलों ने की बांदा मेडिकल कॉलेज से नई दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किए जाने की मांग की है.  उन्होंने एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराए जाने की  मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्तार परिवार के केस की पैरवी करने वाले वकीलों ने  मांग की है वकीलों ने जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से अर्जेंसी के आधार पर सुनवाई किए जाने की मांग किए जाने की भी बात कही है.


वकीलों का दावा है कि बांदा जेल में पिछले कुछ दिनों से व्यवस्थाएं ठीक नहीं चल रही थीं मुख्तार अंसारी ने खुद खाने में जहर दिए जाने की आशंका जताई थी. बांदा जेल के कई अधिकारियों को पिछले दिनों सस्पेंड भी किया गया था. वकीलों का आरोप है कि अचानक गंभीर रूप से तबीयत खराब होना यह साफ करता है कि नियमित तौर पर जांच नहीं की गई और लापरवाही बरती गई.


मुख्तार परिवार के वकीलों ने बांदा जेल और मेडिकल कॉलेज में साजिश रचकर मुख्तार के साथ कोई अनहोनी किए जाने की आशंका भी जताई. यह आरोप भी लगाया कि रिश्तेदारों को मुख्तार अंसारी से अस्पताल में मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें मुख्तार अंसारी की सेहत के बारे में सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है


वकीलों का दावा- परिवार को परेशान किया जा रहा
वकीलों ने सरकारी अमले पर जानबूझकर लापरवाही बरतने और मुख्तार व परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है.


वकीलों का कहना है कि चुनाव में फायदा लेने के लिए मुख्तार अंसारी के साथ कोई अनहोनी कराई जा सकती है. कुछ ऐसी पार्टियों चाहती हैं कि मुख्तार अंसारी का परिवार चुनाव से पूरी तरह दूर रहें. ना तो खुद चुनाव लड़े और ना ही किसी का समर्थन करें


वकीलों ने कहा कि अगर परिवार वालों को बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी से मिलने नहीं दिया गया और उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो वकील हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे. मुख्तार की जिंदगी को खतरा बताते हुए इस मामले में फौरन दखल दिए जाने की गुहार लगाएंगे.


तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार अंसारी को आज भोर मैं बांदा जेल से बांदा के ही मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मऊ जिले से मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी समेत कई परिजन बांदा पहुंच रहे हैं. कुछ रिश्तेदार बांदा पहुंचे हैं, लेकिन आरोप है कि उन्हें मुख्तार अंसारी से मुलाकात नहीं करने दी गई.