Mukhtar Ansari News: 28 मार्च की देर रात मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी . इसके बाद से सियायत से जुड़े अनेक राजनेताओं का मुख्तार अंसारी के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देना और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करना लगातार जारी है. इसी क्रम में 7 अप्रैल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान वह वाराणसी भी पहुंचेंगे, जहां उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वाराणसी से गाजीपुर पहुंचने की तैयारी में है.


समाजवादी पार्टी के ही सिंबल पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी (मुख्तार अंसारी के भाई ) गाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव से अंसारी परिवार की इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल तेज है. क्योंकि कुछ दिन पहले ही कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकत की है.


दोपहर बाद गाजीपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव 
अखिलेश यादव करीब दोपहर 12 बजे लखनऊ से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वाराणसी एयरपोर्ट से मोहम्मदाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पहुंचेंगे और यहां से सीधा मुख्तार अंसारी के आवास पर जाएंगे. अंसारी परिवार से मुलाकात करेंगे साथ ही मृतक मुख्तार अंसारी को अखिलेश यादव श्रद्धांजलि देंगे. हालांकि इस दौरान वाराणसी जनपद के भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के गाजीपुर पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है. 


कई बड़े नेताओं ने की हैं अंसारी के परिवार से मुलाकात
 इससे पहले मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अनेक सियासी दिग्गजों का गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करना लगातार जारी है. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी,  स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा नेता धर्मेंद्र यादव, आरजेडी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नेता, पदाधिकारी मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करके उनके प्रति संवेदना प्रकट कर चुके हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अंसारी परिवार से 7 अप्रैल को होने वाली मुलाकात पर पूर्वांचल की नजर टिकी हुई है.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी खुशनुदगी के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज